दुर्गापूजा के दौरान शहर में फल व ड्राई फ्रूट की बढ़ी मांग,
रायपुर। दुर्गापूजा के दौरान शहर में ड्राई फ्रूट की मांग बढ़ गई है। यही कारण है कि दुकानदार अपने दुकानों में पर्याप्त मात्रा में ड्राई फ्रूट मंगवा लिए हैं ताकि पूजा के दौरान कमी न हो। इस संबंध में ड्राई फ्रूट के विक्रेता पवन अग्रवाल कहते हैं कि बीच कुछ ड्राई फ्रूट के दाम बढ़ गए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे पुराने दर पर ही सामान्य हो गए हैं। वहीं फल विक्रेता अजय का कहना है कि नवरात्र के कारण फलों की मांग बढ़ी है, यही कारण है कि फलों में 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक दर बढ़ गया है।
नवरात्र के कारण बाजार में फलों की मांग काफी बढ़ गई है। बढ़ती मांग को देखते व्यवसायी मांग की पूर्ति करने बड़ी मात्रा में बाहर से फल मंगवा रहे हैं। सामान्य दिनो की अपेक्षा फल की मांग में 60 प्रतिशत तक बढ़ गई है। नवरात्र के दौरान लोग मां दुर्गा का उपासना करते हुए उपवास रखते हैं। रात के दौरान पूजन कर फल खाते है, जिसके कारण बाजार में फल की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। दुकान में फल लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
बाजार में सभी प्रकार के फलों की मांग बनी हुई है। पर केला, सेव फल की मांग सबसे ज्यादा बनी हुई है। मांग अधिक होने के कारण केला 40 से 50 रुपया दर्जन के भाव से बिक रहा है। वही सेब 80 से 100 और अनार 140 रुपया किलो के दाम से बिक रहा है। बाजार में स्थानीय फल सीताफल की भी अच्छी मांग बनी हुई है। लोग फलों को प्रसाद में ग्रहण करने के साथ देवी माता को चढ़ाकर पूजन कर रहे हैं।
फल व्यवसायी प्रदीप साहू, विशाल मूलचंदानी ने कहा नवरात्र के कारण अभी फल की मांग काफी ज्यादा है। फल की अच्छी मांग दीपावली के आगे अन्य पर्व में भी बनी रहेगी।
ड्राई फ्रूट दर प्रति किलो
काजू – 800 रुपये
अमेरिकन बदाम – 850 रुपये
अखरोट – 1100 रुपये
अखरोट गोटा – 850 रुपये
चमन किशमिश – 380 रुपये
साल्टेड पिस्ता – 1050 रुपये
ड्राई कीवी – 650 रुपये
खजूर – 340 रुपये
ताल मखाना – 600 रुपये
रामदाना लड्डू – 25 रुपये पैकेट
मानगो-साकची में फलों का दाम
फल दर प्रति किलो
सेव – 100-120 रुपये
अनार – 140 – 150 रुपये
नाशपाती – 120 – 140 रुपये
संतरा – 70 – 80 रुपये
अमरूद – 60 – 80 रुपये
बिष्टुपुर में इंपोर्टेट फलों का दर
पूणे गोल्डेन सीताफल – 250 रुपये
रेड ग्रेप्स – 450 रुपये
अंजीर – 280 रुपये
रेड एप्पल – 280 रुपये
फ्यूजी एप्पल – 280 रुपये
ग्रीन एप्पल – 250
रुपये
माल्टा – 190 रुपये
ग्रीन कीवी जंबो – 160 बॉक्स
स्पेनिस आलू बुखारा – 400 रुपये
खुरमा – 280 रुपये ब्लूबेरी – 360 रुपये