छत्तीसगढ़रायपुर

स्वच्छता दीदियों के मानदेय में बढ़ोतरी, अब मिलेंगे इतने रूपए

रायपुर। राज्य सरकार ने स्वच्छता दीदियों के मानदेय में 800 रुपए की बढ़ोतरी की है। अब स्वच्छता दीदियों को हर महीने 8 हजार रुपए मानदेय मिलेगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित ’नगरीय विकास के सोपान’ कार्यक्रम की। इस दौरान सीएम ने कहा, शहरों में स्वच्छता और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने में स्वच्छता दीदियों का बड़ा योगदान है।

हम इनका सम्मान करके खुद भी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। राज्य के नगरीय निकायों में इस समय स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 9 हजार से अधिक स्वच्छता दीदी कार्यरत हैं, इन्हें अब तक 7200 रुपए मानदेय दिया जाता रहा है। सीएम ने कहा अंबिकापुर, छुरा, छुरिया, डोंगरगढ़, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, मंदिर हसौद और चंदखुरी आदि नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया जा रहा है।

akhilesh

Chief Reporter