LatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिव्यापार

छत्तीसगढ़ में IT की रेड : IT की एक्शन मॉड, टैक्स चोरी की शिकायत पर पहुँची टीम, पटाखा व्यापारियों पर जाँच जारी..

IT raid in Chhattisgarh | दुर्ग-भिलाई :-छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की कार्रवाई लगातार जारी है. दीपावली के पहले भिलाई के सबसे बड़े पटाखा व्यापारी हुकुमचंद हिम्मतचंद के संग्रहण साइट पर इनकम टैक्स की टीम ने आज सुबह दबिश दी है.

टैक्स में गड़बड़ी के संदेह में बुधवार को आयकर विभाग ने भिलाई के पटाखा कारोबारियों के कई ठिकानों पर दबिश दी।
सुबह तक़रीबन 6-7 बजे से इंकम टैक्स के अधिकारी हुकुमचंद के ठिकानों पर पहुंचे हैं. हुकुमचंद गहलोत की दुकान, मकान, और गोदामों पर जांच जारी है. बताया जा रहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा टैक्स चोरी की शिकायत पर आईटी के अधिकारी यहां पहुंचे है. जांच टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है.

Admin

Reporter