छत्तीसगढ़जुर्म

कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर लगा दूंगा नौकरी, 4.50 लाख की कर दी ठगी…

राजनांदगाव। कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर सगे भाई व बहन ने एक युवक से साढ़े 4 लाख रुपए धोखाधड़ी की है। पीडि़त युवक ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में की है। पुलिस आरोपी भाई व बहन के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है। कोतवाली टीआई रामेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रार्थी अविनाश दुबे (22) ग्राम आतरगांव थाना डोंगरगांव ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी छोटी बहन आकांक्षा दुबे की सहेली मुस्कान मिश्रा ने बताया था कि उसका भाई हर्ष उर्फ विमल मिश्रा व उसके दादा शिव प्रकाश मिश्रा का बड़े नेता, सासंद, विधायक, मंत्री से जान पहचान है। कई बेरोजगारों की स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और मंत्रालय में नौकरी लगवाई है। प्रार्थी युवक अविनाश की भी नौकरी लगवाने की बात की थी। प्रार्थी की बहन आकांक्षा को मुस्कान ने अपने भाई हर्ष उर्फ विमल मिश्रा से स्टेशन पारा राजनांदगांव में मुलाकात करवाया था। किस्तों में दिए रुपए आरोपी हर्ष ने 4 लाख 60 रुपए की मांग की थी। हर्ष के झांसे में आकर प्रार्थी ने अलग-अलग तिथियों में 3 लाख 50 हजार रुपए पेटीएम के माध्यम से आरोपी के बैंक के खाते में ट्रांसफर किए। नकदी 85 हजार रुपए नया बस स्टैंड राजनांदगांव में दिए। 15 हजार रुपए दोस्त शुभम उपाध्याय के खाता में मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजकर ट्रांसफर करवाया था।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube