जुर्म

इंसानियत हुई शर्मशार: बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट.. तीर मारकर ली जान…

धमतरी| धमतरी के मगरलोड थाना इलाके के ग्राम बेलोरा के कमारपारा से एक दिल दहलादेने वाली घटना सामने आयी है| यहाँ पर बड़े भाई कुशल कमार ने छोटे भाई तुकेश्वर कमार की तीर मारकर हत्या कर दी है| जानकारी के मुताबिक घटना अब से कुछ देर पहले बताई जा रही है|

READ MORE: एक ही परिवार के छह लोगो ने खाया जहर…. चोरी के आरोप से थे परेशान.. मचा हड़कंप

आरोपी बड़े भाई कुशल ने किसी बात को विवाद करते हुए छोटे भाई के ऊपर तीर से हमला कर दिया| हमले में छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गयी| फिरहाल पुलिस घटना स्थल पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है| वहीँ इस मामले में SP प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था, जिससे बड़े भाई ने छोटे भाई के तीर से दो बार हमला कर उसकी ह्त्या कर दी| पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है|

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube