रायपुर के टेंट हाउस में भीषण आग, मची अफरा-तफरी…
रायपुर। टिकरापारा के एक रिहायशी क्षेत्र में मंगलवार को एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि गोदाम में भारी मात्रा में बांस और टेंट के कपड़े रखे थे, जिससे आग तेजी से फैल गई। लपटें आसमान में दूर-दूर तक देखी जा रही थीं।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। कोतवाली थाना प्रभारी सुधाशु बघेल ने बताया कि फिलहाल आगजनी के कारणों का पता नहीं चला, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर कोई जनहानि नहीं हुई, मामले की जांच की जा रही है।