ससुर व बहू के बीच अवैध संबंध का खौफनाक अंजाम, डंडे से पीट-पीटकर कर दी पिता की हत्या…
राजनांदगाव। वनांचल में खड़गांव थाना क्षेत्र के कट्टपार गांव में ससुर व बहू के बीच अवैध संबंध खौफनाक अंजाम तक पहुंच गया। दोनों को संदिग्ध अवस्था में देखकर आक्रोशित पुत्र ने डंडे से पिता व पत्नी को जमकर मारपीट की। घटना में पिता की मौत हो गई है। वहीं पत्नी की स्थिति गंभीर है,उसे रायपुर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस इस मामले में आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खड़गांव टीआई संजय यादव ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि कट्टापार में एक ग्रामीण की हत्या हुई है। पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। यहां पर जंगल जाने वाले सड़क पर ग्रामीण परदेशी राम नुरेटी की लाश खून से लथपथ हालत में मिली। जांच में पता चला कि परदेशी राम की हत्या पुत्र अरुण कुमार नुरेटी ने की है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अरुण ने पुलिस को बताया कि उसके पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंध था। आरोपी गांव के पास स्थित दुलकी माइंस में काम करता है।
रविवार को वह काम करने माइंस गया था। शाम को घर आया तो उसकी पत्नी मेहरो बाई घर पर नहीं थी, खेत तरफ गई थी। आरोपी स्वयं खाना बनाया और बच्चों को खिलाया। खुद भी खाना खा लिया और उसके बाद पत्नी मेहरो बाई और पिता परदेशी राम नुरेटी को खोजने खेत लाडी तरफ गया। जहाँ वह अपने पिता और पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर क्रोधित हो गया।
हाथ में रखे लाठी से दोनों पर तबाड़तोड़ हमला किया। मारपीट से पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी मेहरो बाई गंभीर रूप से घायल है। मेहरो बाई को रायपुर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस आरोपी को धारा 103(1), 115(2) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।