दुर्ग में खौफनाक हत्या! चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
दुर्ग। दुर्ग के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की रात तकरीबन 10 बजे खौफनाक वारदात सामने आई! एसआर हॉस्पिटल के पहले स्थित इंदर ढाबा के पास चार नकाबपोश हमलावरों ने सिकोला भाठा के रहने वाले अवतार मरकाम पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
गला, छाती और कान के पास किए गए बेरहमी से वार:-
घटनास्थल पर खून से लथपथ गिरे अवतार को उनका दोस्त आनन-फानन में शंकराचार्य हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, चार नकाबपोश हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया.
हत्या के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा और डर का माहौल है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं…