छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, चंद्रगिरी तीर्थ समारोह में होंगे शामिल

राजनांदगाव। डोंगरगढ़ चंद्रगिरी तीर्थ में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज ने अंतिम सांसें ली थीं। आचार्यश्री के प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव 1 से 6 फरवरी तक श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान के साथ आयोजित किया जा रहा है। समारोह के समापन अवसर पर 6 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह दोपहर 12.55 बजे चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। यहां वहां पर आचार्यश्री की समाधि पर श्रद्धा प्रकट करते हुए अष्टधातु से निर्मित 108 चरणों का लोकार्पण एवं समाधि गुरु मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मुख्य पंडाल में समाजजनों को संबोधित करेंगे।

आचार्य विद्यासागर समाधि स्थली चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ के अध्यक्ष विनोद जैन ’बडजात्या’, दिगंबर जैन चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष किशोर जैन एवं दिगंबर जैन सर्वोपयोगी धार्मिक न्यास मुंबई से प्रभात मुम्बई ने महा महोत्सव में देशभर से जैन समाज को आमंत्रित किया गया है।

सिक्के और डाक लिफाफे का विमोचन

आयोजन समिति के महासचिव मनीष जैन एवं अखिल जैन ने बताया है कि भव्य तैयारियां हैं। आचार्यश्री के सम्मान में भारत सरकार द्वारा सिक्का एवं डाक लिफाफा जारी किया गया है, जिसका विमोचन होगा। हथकरघा केंद्र का निरीक्षण एवं संचालित प्रतिभास्थली के छात्रों के साथ गृहमंत्री शाह चर्चा करेंगे एवं अपराह्न 3.15 बजे मां बमलेश्वरी मंदिर के दर्शन करने कर रवाना हो जाएंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, राज्यसभा सांसद नवीन जैन आगरा सहित कई राजनेताओं वरिष्ठ समाज सेवियों की सहभागिता रहेगी।

जैन मुनियों का चल रहा समागम

छह दिवसीय महोत्सव में निर्यापक श्रवण मुनि, समता सागर, मुनि पवित्र सागर महाराज, मुनि आगम सागरं मुनि पुनीत सागर, एलक निश्चय सागर, एलक निजानंद सागर, एलक धैर्य सागर, एलक स्वागत सागर, छुल्लक संयम सागर का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। साथ ही आर्यिका गुरुमति माता ससंघ, आर्यका दृढ़ मति माता ससंघ एवं आर्यिका आदर्श मति माता ससंघ विराजमान रहेंगी ।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *