GeneralLatestNewsTOP STORIESछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरराष्ट्रीय

रायपुर पहुचे गृहमंत्री “अमित शाह” क्या क्या है उनके कर्यक्रम

Amit Shah Visit in Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे है वे करीब 5 घंटे छत्तीसगढ़ के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे उसके बाद अमित शाह शाम को बीजेपी (BJP) की भी बैठक लेंगे. अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का शेड्यूल जारी किया गया है. शेड्यूल के मुताबिक अमित शाह 27 अगस्त शनिवार को दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पहुंचेंगे और शाम को वापस दिल्ली (Delhi) लौट जायेंगे. दिल्ली से अमित शाह की रवानगी 12:20 बजे होगी और 2:05 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर आगमन होगा.

कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत 

एयरपोर्ट से निकलकर अमित शाह सीधे छत्तीसगढ़ की राजधानी में एनआईए के मुख्यालय जाएंगे. ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक अमित शाह एनआईए की बिल्डिंग (NIA Building) के लोकार्पण समारोह में रहेंगे. 4 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम (Deendayal Upadhyaya Auditorium) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर लिखी गई किताब मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी (Modi@20: Dreams Meet Delivery) का कार्यक्रम है. अमित शाह साढ़े 5 बजे तक कार्यक्रम में रहने के बाद बीजेपी कार्यालय जाएंगे.

 

प्रबुद्धजनों से संवाद

इसके बाद अमित शाह ने दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में मोदी एट द रेट 20 किताब को लेकर प्रदेश के 1500 प्रबुद्धजनों के साथ संवाद किया। अमित शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सांसदों, विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित तीजा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया है।

बीजेपी नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव पर कर सकते हैं मंथन

बीजेपी कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर अमित शाह  7:20 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बीजेपी कार्यालय में आयोजित बैठक पर सबकी नजर रहेंगी. बीजेपी संगठन में बड़े बदलाव के बाद पहली बार अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. शेड्यूल के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े 6 बजे तक एक घंटे की बीजेपी नेताओं संग अमित शाह की मीटिंग है. मीटिंग में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है. बताया जा रहा है कि बैठक में केंद्रीय योजनाओं की स्थिति पर भी समीक्षा की जा सकती है.

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube