फिल्म मद्रास कैफे की नायिका ठगी के आरोप में गिरफ्तार…
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म मद्रास कैफे में काम कर चुकीं एक्ट्रेस लीना पॉल मुश्किल में पड़ती नजर आ रही हैं. दिल्ली पुलिस की EOW ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. उनपर अपने बिजनेसमैन पति सुकेश चंद्रशेखर द्वारा की गई एक बड़ी ठगी में साथ देने का आरोप है.बता दें कि लीना पॉल सुकेश चंदशेखर की पत्नी हैं. अब बीते दिनों से चर्चा में रहे 200 करोड़ की रंगदारी के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इस ठगी के मामले में सुकेश के साथ उनकी पत्नी और फिल्म एक्ट्रेस लीना पॉल शामिल थीं.जांच में सामने आया है कि AIADMK का चुनाव चिन्ह दिलवाने के आरोप में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर ने जेल के अंदर रहकर ही रेलिगेयर कंपनी के प्रमोटर मलविंदर और शिविंदर सिंह की पत्नियों के साथ उनके पतियों को तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर निकलवाने के नाम पर करोड़ो रुपये की ठगी की|
शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति के बाद मलविंदर की पत्नी जापना सिंह ने भी आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में एक शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि ठगों ने उनसे उनके पति को जमानत दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ऐठ लिए हैं. अपनी शिकायत में जापना सिंह ने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को बड़ा सरकारी अधिकारी बताया और मलविंदर सिंह को जमानत पर जेल से बाहर निकालने में मदद की पेशकश की. इसके बदले में ठगों ने हॉन्ग कॉन्ग के एक बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए कहा. फोन करने वाले ने ये पैसा किसी पार्टी फंड में दिया जाना बताया और उसकी एवज में उनके पति को जेल से बाहर जमानत पर निकालने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जापना सिंह ने 3.5 करोड़ रुपए उस बैंक अकाउंट में जमा भी करवा दिए थे. इससे पहले ठीक इसी तरह मलविंदर के भाई शिविंदर की पत्नी के पास भी सुकेश चंद्रशेखर ने इसी तरह फोन किया और जमानत दिलवाने के नाम पर 200 करोड़ रुपये वसूल लिए थे|
READ MORE :ऐसा क्या हुआ कि आधी रात हो गया SSP का तबादला…
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सिंह बंधुओं की पत्नियों की शिकायत पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं. जापना की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक ठगी करने वालों ने उन्हें हॉन्ग कॉन्ग की एक कंपनी को पेमेंट करने को कहा. उन्होंने कहा कि यह अकाउंट रूलिंग पार्टी से संबंधित है. आपको बताते चलें कि रेलिगेयर के प्रमोटर सिंह बंधु अक्टूबर 2019 से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं. इन दोनों को रेलिगेयर फिनवेस्ट और इसकी पेरेंट कंपनी रेलिगेयर एंटरप्राइज में 2397 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है|