Bemetara: झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी, जन जीवन प्रभावित!
बेमेतरा। भारी वर्षा के चलते नदियां उफान पर है बस्तियों में पानी पहुंचने से जन जीवन प्रभावित हो रही। कई घर टूटे! राहत व बचाव कार्य जारी…
भारी वर्षा से जिला के दाढ़ी क्षेत्र से गुजरने वाली सकरी, फोक व हाफ नही उफान पर है जिससे नदी किनारे बसे गांव में खतरा मंडरा रहा है वही कई गांवों में पानी घुसने से घर टूटे व दरारें दिखाई दे रही है।
बीते 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों को मुस्किलों में डाल दिया है नदी नाले उफान पर है नदी किनारे बसे ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है, गांवों व घरों में पानी पहुंचने से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित है।
दरारें बनी, टूटे घर:-
हजारों एकड़ खेत खलियान से निकल रहा पानी ने दाढ़ी से 5 किलोमीटर दूर ग्राम बंधी को जलमग्न कर दिया है, गांव के दो चार मकानें ढह गई है वही कुछ घरों में दरारें भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि गांव भीतर घरों से होते हुए पक्की सड़कों में नहर की भांति तेज रफ्तार से पानी का आवागमन हो रहा है जिसके चलते स्थितियां बिगड़ती जा रही है।
क्षेत्रीय प्रशासन व बचाव दल सक्रिय:-
दाढ़ी तहसीलदार जयंत पाटले ने कहा उनके द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके बचाव व राहत कार्य प्रशासन द्वारा सक्रिय रूप से उपलब्ध कराई जा रही है और प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जा रहा है।