शादी समारोह का खाना खाकर बिगड़ी तबियत, 60 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार
बालोद। ब्लॉक मुख्यालय से लगा हुआ ग्राम खुटेरी में लगभग 60 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। उल्टी दस्त से पीड़ित लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
एक ग्रामीण के घर शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान गांव के करीब 100 लोगों ने भोजन किया। इसके बाद एक एक कर लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। रविवार रात्रि में करीब 40 लोग उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही पहुंचे। सोमवार को करीब 20 लोग उपचार कराने पहुंचे। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाकर जांच की जा रही है।
सभी की हालत नॉर्मल, गांव में लगाया शिविर
डायरिया फैलने के मामले में ब्लॉक मेडिकल अफसर सत्येंद्र कुमार मार्कंडेय ने कहा कि किसी की शादी समारोह में ग्रामीणों ने भोजन किया था। अचानक उल्टी दस्त होने लगी, फिलहाल सभी नॉर्मल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2 दिन से गांव में शिविर लगाया है और लोगों का प्राथमिक उपचार कर रहे हैं।