छत्तीसगढ़

अपराधियों से संबंध रखना पढ़ा भारी, आरक्षक निलंबित

भिलाई। शहर के शातिर कबाड़ी ललित साहू व प्रेम साहू के खिलाफ अपराध दर्ज होने के बावजूद उससे मोबाइल पर लगातार संर्पक बनाना एआईसीसीयू के आरक्षक रिंकू साहू को भारी पड़ गया। पुलिस अधिक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आरक्षक पर कार्रवाई करते हुए आरक्षक को निलंबित कर रक्षित केंद्र दुर्ग संबंद्ध किया गया। निलंबन अवधि में आरक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

आरोपियों के खिलाफ बीएनएस के तहत अपराध दर्ज है। वे आर्य नगर कोहका निवासी है। इनका मोबाइल चेक करने पर आरक्षक से लगातार वाट्सऐप व कॉल पर बातचीत का खुलासा हुआ। सपर अपराधिक व्यक्तियों से संबंध रखकर संदिग्ध आचरण की वजह से निलंबित किया गया।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube