छत्तीसगढ़

फर्जी रजिस्ट्री दस्तावेज तैयार कर शासकीय जमीन बेची, 8 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। फर्जी रजिस्ट्री पेपर तैयार कर सरकारी जमीन का विक्रय करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कप्युटर सिस्टम, कलर प्रिंटर, 3 मोबाइल, आधार कार्ड, 2 फर्जी ऋण पुस्तिका और अन्य सामग्री बरामद किया है। दो आरोपी फरार हैं।

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि 21 मार्च 2023 को तहसीलदार क्षमा यदू पति अंकित यदू (32 वर्ष) ने वैशाली नगर थाना में शिकायत की थी। जिसके मुताबिक खसरा-5407/7 रकबा 0.023 हेक्टेयर जोन- 2 वार्ड-14 बाबादीप सिंह नगर से संबंधित जमीन को आवेदक मुकेश वावने को आरोपी एन धनराजु पिता एन नारायण ने विक्रय किया। फिर एन धनराजु ने उक्त जमीन को अरविन्द भाई को बिक्री कर दिया।

जबकि उक्त भूमि उद्योग विभाग के नाम से दर्ज है। राजनांदगांव शांति नगर निवासी पुरूषोत्तम डोंगरे पिता भैय्या लाल गोंडरे (65 वर्ष) ने स्वयं को अरविन्द भाई होना बताया। अरविन्द की जगह पावर ऑफ अटॉर्नी देने उप पंजीयक के सामने खुद उपस्थित हुआ।

akhilesh

Chief Reporter