सरकारी कर्मचारियों को मिला होली का तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी
रायपुर। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने होली से पहले बड़ी सौगात दी है। सरकार ने त्योहार से पहले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सरकार के इस फैसले का लाभ कर्मचारियों के साथ-साथ रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च को बजट पेश किया।
इस दौरान वित्त मंत्री ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सौगात देते हुए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता था।
जबकि केंद्र सरकार की ओर से पहले ही 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है। वहीं, होली से पहले एक बार फिर केंद्र सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करेगी। माना जा रहा है कि दो से तीन प्रतिशत तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किए जा सकते हैं।