छत्तीसगढ़

पुलिस थाने में खड़ी ट्रक से सरकारी चवाल चोरी, गाड़ी में भी की तोड़फोड़

भिलाई। पुलिस की अभिरक्षा में सुपेला थाना परिसर में खड़े ट्रक से 6 बोरी सरकारी चावल चोरी हो गई। खलासी तरफ की खिड़की में तोड़फोड़ भी हो गई। गाड़ी का पाना, जेक रॉड और जेक चोरी भी चोरी हो गई।

गाड़ी मालिक मनोज साहू ने बताया कि उसने पुरानी गाड़ी खरीदी है। खुद ही चलाता है। मंगलवार को चंद्रखुरी राकेश राइसमिल से 580 बोरा (वजन 29 टन) सरकारी चावल ट्रक में लोड किया। उसे हथखोज एफसीआई में अनलोड करना था। रात करीब 8.30 बजे नेहरुनगर चौक पहुंचा। सिग्नल रेड होने से वह गाड़ी को खड़ी कर इंतजार करने लगा। जैसे ही सिग्नल हुआ वह गाड़ी को आगे बढ़ाया।

उसी समय कंडेक्टर साइड से कार चालक घुस गया। उसे ट्रक को रोक लिया। सूचना पर सुपेला पुलिस पहुंची। चावल से भरे ट्रक को जब्त कर थाना में खड़ा कर दिया। गुरुवार को जब वह गाड़ी को छुड़ाने आया तो गाड़ी की तिरपाल खुली थी। पीछे से 6 बोरा (कट्टा) चावल गायब था। गाड़ी के साइड की खिड़की टूटी मिली। गई थी।

सुपेला टीआई राजेश मिश्रा का कहना है कि यह हवाई बाते है। चावल नीचे गिरा था। इसलिए उसे लगा कि चोरी हो गई। उसने शाम तक लिखकर दिया है कि कोई चोरी नहीं हुई।

थाना सीसीटीवी से लैस है। ट्रक मालिक ने जो कहा है वह एक आरोप मात्र है। फिर भी जांच करवा लेते हैं। अगर ऐसा कुछ हुआ होगा तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने लिखवाया और उसकी कापी तक नहीं दी

मनोज ने बताया कि गुरुवार को थाना में टीआई का इंतजार करते रहे। नहीं आए। कोर्ट जाना था। कोर्ट से गाड़ी छोड़ने का आदेश लिया। उसके बाद टीआई थाना में आ गए थे। शाम को पुलिस वालों ने लिखवा लिया कि चोरी नहीं हुई है। वजन कराने पर सब ठीक है। नीचे चावल गिरा था, इसलिए सोचा कि चोरी हो गई। अब मजबूरी में क्या करता है, जैसा कहा लिखकर दे दिया।
सुखनंदन राठौरएएसपी शहर

सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने कहा हवा हवाई बात है। ऐसा कुछ नहीं हुआ है। गाड़ी खड़ी थी। नीचे चावल गिरा था। उसे लगा कि चावल चोरी हो गई है। बाद में वह काटा कराया। इसके बाद लिखकर दिया है कि चावल की मात्रा बराबर है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube