छत्तीसगढ़

गेट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, 18 साल के प्रश्नपत्र के साथ मुफ्त कोचिंग

भिलाई। अगर आप भी टॉप एनआईटी, आईआईटी से एमटेक की पढ़ाई के लिए गेट का इम्तेहान देने वाले हैं तो अब उच्च स्तर का स्टडी मटेरियल मुफ्त में मिलेगा। इसमें आईआईटी मद्रास बड़ी मदद करेगा। आईआईटी मद्रास ने गेट के सिलेबस को ध्यान में रखते हुए वीडियो सोल्यूशन के साथ टिप्स एंड ट्रिक्स कंटेंट तैयार किया है। सारा स्टडी मटेरियल विद्यार्थियों को gate.nptel.ac.in पर मिलेगा।

गेट की तैयारी के लिए कोचिंग का विकल्प जिन छात्रों के पास नहीं है, उनके लिए यह स्टडी मटेरियल काफी मददगार बन सकता है। इसमें पूरा सिलेबस एवी और लिखित वर्जन में उपलब्ध कराया गया है। अभी तक एनपीटीएल गेट पोर्टल पर 50,700 से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है और स्टडी मटेरियल से तैयारी शुरू कर दी है।

मटेरियल में क्या खास

इस पोर्टल के जरिए आपको कोर्स कंटेंट और पूर्व के प्रश्नपत्रों का विशाल संग्रह मिलेगा। इस पोर्ट्ल पर साल 2007 से 2024 तक पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए हैं। एजुकेशनल सिटी भिलाई के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ से इंजीनियरिंग छात्र एमटेक में प्रवेश और डायरेक्ट पीएसयू में एंट्री के लिए गेट की परीक्षा देते हैं। हर साल प्रदेश से काफी सलेक्शन भी होते हैं। इस लिहाज से गेट के लिए यह पोर्टल काफी फायदेमंद साबित होगा।

क्या है यह पहल

एनपीटीईएल यानी नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग, आईआईटी मद्रास और आईआईएससी, बेंगलुरु समेत कई आईआईटी की एक संयुक्त पहल है। ये पोर्टल भी एमड्यूस लैब्स बेंगलुरु द्वारा प्रायोजित किया गया है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) एक प्रतिष्ठित नेशनल लेवल का एग्जाम है जो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस, आर्किटेक्चर और ह्यूमैनिटीज में विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के विषयों की व्यापक समझ के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन करता है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *