छत्तीसगढ़ हुआ शर्मसार, गैंगरेप का मामला सामने आया है। 10 दरिंदों ने वारदात को दिया अंजाम जिसमे BJP मंडल उपाध्यक्ष के बेटे भी शामिल
राखी बांध कर लौट रही दो सगी बहनों से गैंगरेप जिसमे एक है नाबालिक…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गैंग रेप का घटना सामने आया है. गुरुवार की रात रक्षाबंधन पर्व मनाकर एक युवक के साथ दो युवतियां घर लौट रही थी. तभी मंदिर हसौद रोड, रिम्स कॉलेज के पास दरिंदो के झुंड ने रास्ता रोका और पहले युवतियों के साथ जा रहे युवक की जमकर पिटाई की. उसके बाद सुनसान सड़क पर दरिंदों ने दोनों सगी बहनों के साथ दुष्कर्म किया जिसमे एक नाबालिक भी है।
महामहिम राष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ आने के बाद शहर के चारो ओर सुरक्षा की कड़ी इंतजाम थी इसके बाद भी इतनी घिनौनी हरकत कैसे हुआ? यह सुरक्षा पर भी सवाल है?
घटना का सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इस दिल दहला देने वाली घटना का मुख्य आरोपी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सिंह का बेटा है. जिसके खिलाफ हत्या और रेप के कई अपराधिक केस दर्ज हैं, मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है.
आरोपियों के नाम:-
1 पूनम ठाकुर 2. घनश्याम निषाद 3. लव तिवारी 4. नयन साहू 5. केवल वर्मा उर्फ़ सोनू 6. देवचरण धीवर 7. लक्ष्मी ध्रुव 8. प्रहलाद साहू. इनमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गांव के हैं और शेष आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के है।
मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर आदतन अपराधी है. इसके विरुद्ध थाना मंदिर हसौद एवं आरंग में कुल 5 मामले पंजीबद्ध है. वर्ष 2019-20मे हत्या के मामले में और वर्ष 2022 में बलात्कार के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेजा था जो अगस्त 2023 को जमानत पर रिहा हुआ है. जेल से छूटने के कुछ ही दिन के भीतर फिर से दिल दहलाने देने वाली कृत्य को अंजाम दिया.