रायपुर में सिर्फ इन जगहों पर गणेश स्थापित करने की अनुमति…
रायपुर| कोरोना महामारी में शर्ताें के साथ गणेश पूजा की अनुमति मिलेगी, लेकिन इस बार भी छोटी गणेश प्रतिमाएं ही स्थापित की जाएंगी। पंडाल समितियों की तरफ से अर्जियां नगर निगम के जोन दफ्तरों में जमा होने लगी हैं। गणेश पंडाल के लिए करीब 10 समितियों ने प्रतिमा स्थापना और पूजा-पाठ की अनुमति मांगी है।
इन अर्जियों पर नगर निगम और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोरोना गाइडलाइन की शर्ताें का पालन होने के बाद ही प्रशासन की तरफ से समितियों को अनुमति दी जाएगी। दरअसल कोरोना संक्रमण को देखते हुए रायपुर नगर निगम के सभी जोन दफ्तरों में गणेश पूजा की अनुमति के लिए अर्जियां दी जा रही हैं। पुलिस और निगम के अफसरों द्वारा कोराेना गाइडलाइन के नियमों के पालन की जांच की जाएगी।
READ MORE: गायब ससुर और बहू की फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली लाश…
अफसरों के मुताबिक गुढ़ियारी, गोलबाजार, राठौर चौक, रामसागरपारा, सदरबाजार, शंकरनगर समेत 10 बड़ी समितियों द्वारा गणेश प्रतिमा स्थापित की जाएगी। सभी समितियों की तरफ से संबंधित नगर निगम के जोन कार्यालय में आवेदन किया गया है। वहीं काॅलोनी और मोहल्लों में भी इस बार बेहद कम गणेश प्रतिमाएं स्थापित होंगी।
READ MORE :सुप्रीम कोर्ट ने 11वीं की परीक्षा ऑफलाइन कराने पर लगायी रोक
अफसरों के मुताबिक गणेश पंडालों में रात में चहल-पहल रहती है। खासकर महिलाएं और बच्चे भी रात में सड़कों पर निकलते हैं। इस दौरान आपराधिक और शरारती तत्व सक्रिय रहते हैं। ऐसे में महिलाओं के साथ वारदात होने की संभावना बढ़ जाती है। इसे देखते हुए गणेश पंडाल के आसपास सार्दी वर्दी में महिला और पुरुष जवानों को तैनात करने का खाका तैयार किया गया है।