LatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

जमीन के नाम पर हुए धोखाधड़ी……

रायपुर| चोला मंडलम फायनेंस कंपनी को फर्जी जमीन का दस्तावेज दिखाकर लोन लेने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपितों ने कोटा स्थित जमीन को बंधक रखकर लोन लिया था। आरोपितों ने अचानक लोन की किस्त अदा करना बंद कर दिया, तब कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर जमीन देखा, तो उस पर मकान बनाकर दूसरे लोग रह रहे हैं। कंपनी ने आरोपितों को कार्यालय बुलाया तो एक भी आरोपित कंपनी के कार्यालय नहीं पहुंचे हैं।

इस तरह आरोपितों ने कंपनी को करीब 94 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।चोला मंडलम कंपनी ने सरस्वती नगर पुलिस में आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। सरस्तवी पुलिस के मुताबिक, डीडी नगर रायपुरा निवासी प्रकाश वर्मा चोला मंडलम कंपनी में कलेक्शन मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। आरोपित राजेश अहूजा, सौम्या अहूजा, विकास अहूजा, प्रिया अहूजा, रमेश अहूजा और सुशीला अहूजा ने लोन लेने के लिए वर्ष 2015 में चोला मंडलम फायनेंस कंपनी में आवेदन किया था।

लोन की सुरक्षा के लिए कोटा स्थित रायपुर खसरा नंबर 129/2, 129/5, के रकबा 1000-1000 वर्गफुट के तीन प्लाट कुल तीन हजार वर्गफुट भूमि एवं उस पर निर्मित मकान तथा खसरा नंबर 131/12, 143/81,प्लाट नंबर 39,40,41 एवं 42 के रकबा 900 वर्गफुट के चार प्लाट कुल 3600 वर्गफुट भूमि एवं उस पर निर्मित मकान को कंपनी के समक्ष बंधक रखा था।

लोन लेने के समय आरोपितों ने अपनी संपत्ति की फोटो कंपनी के पास जमा की थी और मौके पर बंधक रखा जा रहा मकान भी दिखाया था। कंपनी आरोपितों द्वारा बताए गए विवरण एवं फोटो पर विश्वास कर आरोपीगण को चालीस लाख रुपए का लोन तथा साठ लाख रुपए का लोन दिया । लोन लेने के कुछ समय बाद से आरोपीगण ने निर्धारित किस्तो का भुगतान बंद कर दिया।

READ MORE: भ्रष्टाचार की सूरत नोएडा प्राधिकरण: सुप्रीम कोर्ट…..

वर्तमान में 40 लाख 50 हजार तथा 54 लाख 33 हजार रुपये बकाया है। इस राशि की वसूली के लिए हमारी कंपनी बंधकशुदा मकान को कुर्क करने की तैयारी कर रही है, इसलिए मौके पर कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में कर्मचारी ने जाकर देखा, तो पाया कि बंधकशुदा सातो मकान में कोई अन्य व्यक्ति निवास कर रहे हैं। पूछताछ करने पर पता चला कि सातो मकान का आरोपितों से कोई संबंध नही है। वहां रहने वाले व्यक्ति मकान को स्वयं का होना बता रहे हैं ,कंपनी को शंका होने पर आरोपितों को 21 अक्टूबर 2021 को पंजीकृत डाक से नोटिस भेजकर तीन दिसंबर 2019 को मौके पर उपस्थित होकर बंधकशुदा सातो मकान के अवलोकन करवाने का निर्देश दिया गया, लेकिन आरोपित वर्तमान कोई जवाब नहीं दिया और न ही तीन दिसंबर 2019 को या उसके बाद बंधकशुदा सातों मकान का अवलोकन करवाने के लिए आए हैं। शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube