छत्तीसगढ़रायपुर

बैंक में नौकरी के नाम पर ठगी, 11 लोगों से 44 लाख की धोखाधड़ी…

रायपुर। बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर 11 लोगों से 44 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। चक्रधर नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ग्राम जुर्डा निवासी उत्तम कुमार प्रधान (37) की रिपोर्ट चक्रधर नगर पुलिस से की है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि नौकरी की तलाश करने के दौरान उसकी मुलाकात डुमरपाली निवासी रंजीत कुमार चौहान से हुई। रंजीत ने झांसा दिया कि वह बैंक में नौकरी लगवा सकता है। जिससे उत्तम उसके झांसे मेंं आ गया। इस बीच नौकरी लगाने के लिए 10 लाख रुपए की तय की गई और उत्तम ने यूपीआर्ई से 9 लाख 10 हजार 844 रुपए रंजीत के खाते में ट्रांसफर किए। वहीं उत्तम ने अपने अन्य परिचितों को इस बारे में बताया। नौकरी के लिए उसके परिचित छत्रपाल पटेल, कर्णकार कुमार, बसंत सारथी, राजू कश्यप, बलराम बेहरा, सागरिका त्रिपाठी, तरूण कुमार गुप्ता, प्रवीण केसरवानी, गजानन पटेल, पूजा यादव ने भी रंजीत से मुलाकात की और नौकरी लगवाने की बात कही। सभी की रकम एक ही खाते से ट्रांसफर आरोपी रंजीत ने सभी की राशि एक ही खाते से ट्रांसफर करने की बात कही। ऐसे में पीडि़तों ने अपनी राशि उत्तम कुमार के खाते में भेजा। इसके बाद 22 अप्रैल 2022 से 26 जुलाई 2023 के बीच उत्तम के खाते से 44.20 लाख रुपए रंजीत चौहान के खाते में ट्रांसफर किए गए। ठगी का एहसास होने पर ली पुलिस की मदद साल 2023 में कुछ लोगों को छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर के नाम से एक पत्र मिला। इसमें 22 अगस्त 2023 को रायपुर स्थित बैंक मुख्यालय में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था। जब उत्तम, बसंत और करण रायपुर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि बैंक की ओर से ऐसा कोई पत्र जारी ही नहीं किया गया था। जब उत्तम ने रंजीत से संपर्क किया, तो वह रुपए लौटाने की बात पर टालमटोल करने लगा। ऐसे में उन्हें ठगी का एहसास हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। चक्रधर नगर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर रंजीत चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube