छत्तीसगढ़रायपुर

7 दिनों की ED रिमांड पर भेजे गए पूर्व मंत्री कवासी लखमा, ED की टीम करेगी पूछताछ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 14 दिन की रिमांड पर लेने की अनुमति मिल गई है। लेकिन विशेष न्यायाधीश ने लखमा को 21 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया है। आगामी दो हफ्तों तक ED की टीम उनसे घोटाले से जुड़े अहम सवाल पूछेगी। हालांकि, कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा की गिरफ्तारी की अफवाहों को खारिज किया गया है।

कोर्ट में लखमा का बयान

कोर्ट में पेश होने के दौरान कवासी लखमा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा, “मेरे पास से एक रुपया भी नहीं मिला है, न ही कोई दस्तावेज बरामद हुआ है। यह पूरी तरह से फर्जी मामला है। अमित शाह, नरेंद्र मोदी और पूरी बीजेपी सरकार मुझे परेशान कर रही है। मैं बस्तर की आवाज उठाता रहूंगा।”

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube