घटना

दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक, सरपंच ने की मदद…

भिलाई। पाटन ब्लॉक के ग्राम सांकरा के एक दुकान में आग लग गई, जिसमें लाखों के सामान जल गए। फ्रिज, कूलर के अलावा राशन व होटल के सामान तथा पान मसाला का सामान जलकर खाक हो गया। घटना को देखते हुए ग्राम सांकरा के युवा सरपंच रवि सिंगौर ने तत्काल प्रभाव से 10 हजार की आर्थिक मदद की। ताकि होली पर उसे और उसके परिवार को किसी प्रकार की आर्थिक दिक्कत का सामना न करना पड़े।

दुकानदार दुर्गेश सिंगौर ने बताया कि लगभग 10 वर्षों से यहां पर अपना दुकान लगा रहे हैं और उनके परिवार के जीवनयापन का एक मात्र साधन यही है। आग लगने से फ्रिज, कूलर, पान मसाला के अलावा किराना स्टोर का बहुत सारा सामान जलकर खाक हो चुका है। उनका होटल और पान ठेला भी पूरी तरह जल चुका है।

उन्होंने बताया कि लगभग लाखों रुपए का सामान जल गए। होली को देखते हुए उन्होंने अपने दुकान में पहले ही सामान भर लिए थे ताकि ग्राहकों को इधर-उधर भटकना न पड़े। मामला थाना अमलेश्वर का है। आग कैसे और क्यों लगी, इसकी जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube