LatestNewsTOP STORIESछत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

धान ख़रीदी केंद्र में किसान परेशान, हमाल ना होने से सभी कार्य किसान ही कर रहे हैं, जिसका मज़दूरी भी उनको नहीं दिया जाएगा।

कबीरधाम:- कबीरधाम जिला के पंडरिया विकासखंड में सरईसेत नाम का गाँव गई जहां धान ख़रीदी केंद्र संचालित है इस केंद्र में आने वाले गाँव के किसान परेशान नज़र आ रहे है क्योंकि यहाँ हमालों (कार्य करने वाले मज़दूरों) की अनुपलब्धता है और यही वजह है कि हमालों के भी कार्य किसान को स्वयं करना पड़ रहा है।

नियम के अनुसार किसानों को धान ख़रीदी केंद्र में अपना फसल पहुँचाकर वहाँ के बरदाने में ख़ाली करके देना होता है और इसके बाद के कार्य जैसे- वजन करना, सिलाई करना एवं ढुलाई करके थप्पी लगाने का कार्य धान ख़रीदी केंद्रों द्वारा किया जाना चाहिए लेकिन सरईसेत सोसाइटी में हमाल नहीं होने के वजह से सभी कार्य किसान को स्वयं करना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि किसानों द्वारा किए जा रहे कार्यों का मज़दूरी ना देने की बात से किसानों में अक्रोस व निराशा नज़र आ रहा है। 

किसानों की माने तो प्रबंधक श्री हरेंद्र चंद्राकर द्वारा किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और किसानों को यह भी बोला जाता है कि अगर आपको धान बेचना है तो सभी कार्य स्वयं करें नहीं तो धान बेचने ना आए और इस कार्य के बदले आपको किसी भी तरह का मज़दूरी भी भुगतान नहीं किया जाएगा। हालाँकि न्यूज़बिंदास के रिपोर्टिंग के वक़्त प्रबंधक द्वारा यह कहा गया है कि किसानों द्वारा किए जा रहे कार्यों का भुगतान पैसा मिलने पर तुरंत किया जाएगा।

न्यूज़बिंदास के रिपोर्टर चंद्रकांत शर्मा द्वारा वहाँ के तहसीलदार श्री सुनील सोनपिपरे को इन समस्याओं से  अवगत कराया गया जिसमे तहसीलदार ने व्यवस्था की जायज़ा लेकर समस्याओं का निराकरण करने की बात कही है।

akhilesh

Chief Reporter