पुलिस विभाग में बड़ा तबादला, कई अफसर हुए इधर-उधर
बिलासपुर। पुलिस मुख्यालय ने चार निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें बिलासपुर के थानेदार प्रदीप आर्या को बस्तर भेजा गया है। वहीं, जिला स्तर पर एसपी रजनेश सिंह ने भी ट्रांसफर आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने सकरी टीआई दामोदर मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया है।
एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि पुलिसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हें थानेदार नहीं उनके काम से मतलब है। पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा पर डीजीपी अशोक जुनेजा ने प्रशासनिक व्यवस्था के तहत जिन चार थानेदारों का लिस्ट जारी किया है।
उनमें बिलासपुर से प्रदीप आर्या, मुंगेली के तेजनाथ सिंह को सरगुजा, मीना माहिलकर को बालोद से दुर्ग और सुरेंद्र बघेल को जांजगीर-चांपा से कोंडागांव जिला भेजा गया है। इधर, एसपी पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए एसपी रजनेश सिंह ने चार निरीक्षक समेत 10 पुलिस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के तहत पुलिसिंग में लापरवाही बरतने पर सकरी टीआई दामोदर मिश्रा को लाइन अटैच किया गया है। उनकी जगह चकरभाठा रविंद्र अनंत को सकरी भेजा गया है। जबकि, चकरभाठा थाने का प्रभार एसआई व पचपेड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे को दिया गया है।