छत्तीसगढ़

नेशनल पार्क में नक्सलियों से मुठभेड़, दो महिला समेत 5 नक्सली ढ़ेर

बीजापुर। पुलिस ने रविवार को बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके के बन्देपारा के जंगल में मुठभेड़ के दौरान पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। फिलहाल इनकी शिनाख्त की जा रही है। मारे गए नक्सलियों के शव के पास ही आटोमेटिक वेपन सहित अन्य विस्फोटक मिले हैं। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो महिला नक्सली को भी मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बल की टीम नेशनल पार्क एरिया में सर्चिंग पर निकली थी।

सर्चिंग के दौरान रविवार की सुबह बंदेपारा-कोरंजेड़ के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबल ने भी पोजीशन लेकर गोलीबारी शुरु कर दी। शाम 3 से 4 बजे दोनों ओर से रुक रुक कर गोलीबारी होती रही। फायरिंग रुकने के बाद सर्चिंग में पुलिस ने 2 महिला सहित 5 शव बरामद किए। शवों के पास ही एसएलआर, 12 बोर, 2 सिंगल शॉट, बैरल ग्रेनेड लांचर व भरमार बरामद हुआ है। मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई हैं।

इलाके में सर्चिंग अभियान जारी

पुलिस अधीक्षक भोपालपट्टनम जितेंद्र यादव ने कहा रविवार की सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक रुक रुककर मुठभेड़ जारी रही। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है। इनमें बड़े लीडर भी हो सकते हैं। वहां सर्चिंग की जा रही है।

बलौदाबाजार में तीन लोगों की मौत, सड़क किनारे टहलते समय हुआ हादसा

बलौदाबाजार। सेमराडीह के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुखद हादसे में तीनों की मौत हो गई। मरने वालों में ढाई साल का एक बच्चा भी है। बता दें कि नए साल के अभी 12 दिन ही बीते हैं और जिले ने तीन बड़े सड़क हादसे देख लिए। इससे पहले न्यू ईयर की शाम ट्रक की तेज रफ्तार ने तीन दोस्तों की जान ले ली। वहीं सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग के चलते हफ्तेभर पहले ही एक ट्रेलर से टकराकरी ऑयल टैंकर फट गया। अंदर बैठे तीनों लोग जिंदा जलकर मर गए थे।

सड़क किनारे टहलते समय हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा शनिवार शाम करीब 7 बजे हुआ। पलारी-सुहेला थाना बॉर्डर पर सेमराडीह में कुकुरदीह सीमेंट प्लांट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया। इनमें से दो लोग सड़क किनारे टहल रहे थे। जबकि, ढाई साल का शिवम रजक पास ही खेल रहा था। आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक, रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर ट्रक से पूरी तरह नियंत्रण खो बैठा था।

एक्सीडेंट के तुरंत बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। इधर, देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर बलौदाबाजार से सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। अफसरों ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कर विवेचना शुरू कर दी है।

 

 

 

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube