छत्तीसगढ़

हाथी का धान के खेत में मिला शव, वन विभाग की टीम जांच में जुटी

बलरामपुर। बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल के मुरका गांव में सोमवार सुबह धान के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में हाथी का शव मिला है। यह वही हाथी है जिसे रविवार को वन अमले की टीम ने मुरका के आसपास ट्रेस किया था। उसके मौत के कारणों की जांच जारी है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से वाड्रफनगर क्षेत्र में कुल ९ हाथी अभी विचरण कर रहे हैं। इसमें से 6 हाथी रविवार की शाम बलरामपुर वन परिक्षेत्र की ओर आ गए थे।

इसी दौरान ये हाथी अपने दल से भटक कर मुरका गांव में धान के खेत की तरफ आ गया था। अब हाथी की मौत कैसे हुई, इसका पता लगाने में वन विभाग की टीम जुट गई है। पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा पीएम किए जाने के बाद हाथी के शव को दफना दिया गया है। वन अमले को पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार है।

डीएफओ ने दी ये जानकारी

बलरामपुर डीएफओ अशोक तिवारी ने बताया कि दल से बिछड़े हाथी का मुरका में धान के खेत में शव मिला है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल प्राथमिक जांच के बाद संदेह के आधार पर एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube