छत्तीसगढ़ में खत्म हुआ चुनाव, 5 बजे तक 68% हुआ मतदान, 15 फरवरी को जारी होंगे परिणाम
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज शहर की सरकार चुनने सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग का सिलसिला थम गया है। प्रदेश 173 नगरीय निकायों के लिए और प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगरपालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई है। जो मतदाता पोलिंग बूथ के अंदर हैं वहीं वोट डाल सकेंगे. प्रदेश में 4 बजे तक 68.1% मतदान हो चुका है. इनमें महिलाओं का 67.8 प्रतिशत और पुरुषों का 64.06 प्रतिशत मतदान रहा। इसके साथ ही ट्रांसजेंडर मतदाताओं का 9.9 प्रतिशत रहा है। रायपुर नगर निगम में 4 बजे तक 44.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।
छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में मतदान हुआ। इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ. सभी निकायों के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
हार्ट अटैक से मतदाता की मौत
धमतरी में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ में एक हार्ट अटैक से एक मतदाता की मौत हो गई। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 में वोटिंग के लिए पहुंचे कुंजबिहारी बेहोश हो गए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूरजपुर, रायगढ़ में कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशियों पर वोट के लिए बाल्टी और पैसे बांटने का आरोप लगाया।
भटकते रहे लोग नहीं मिली पर्ची
रायपुर के भगवती चरण शुक्ल वार्ड के मतदान केंद्र में एक ही परिवार के 4 लोगों की वोटर पर्ची और नंबर नहीं मिलने से परिवार के लोग भटकते रहे। नाराज लोगों ने री-इलेक्शन की मांग की है। इसके लिए कलेक्टर और चुनाव आयोग को जवाबदार बताया है।
पति-पत्नी को मिला अलग अलग-अलग वार्ड
वर्ष 2025 के नगर निगम चुनाव में विचित्र त्रुटियां दिखाई दे रही हैं। रिंग रोड नंबर 1अग्रोहा सोसायटी निवासी विजय मिश्रा ने जानकारी दी है कि उनकी पत्नी श्रीमती रत्ना मिश्रा को वार्ड क्रमांक 70 के मतदान केंद्र डिपरा पारा घनश्याम नगर कमरा नंबर एक मिला है,जबकि खुद विजय मिश्रा को प्राथमिक शाला भवन रायपुरा वार्ड क्रमांक 69 में मतदान करने की पर्ची मिली है।
नगरीय निकाय चुनाव का वोटिंग प्रतिशत
महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत – 64.06%
पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत -67.8%
अन्य -9.9%
कुल- 68.1%