छत्तीसगढ़

छापेमारी के बाद ED टीम पर हमला, कांग्रेस नेता सहित 15-20 लोगों पर केस दर्ज…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के ठिकानों पर छापेमारी करने गए ईडी के अधिकारियों की गाड़ियों को रोकने और उनके शीशे तोड़ने के आरोप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात एक प्राइवेट गाड़ी के ड्राइवर ने पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दी थी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई।

ईडी ने कथित शराब घोटाले के मामले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत सोमवार को भिलाई के मानसरोवर कॉलोनी में बघेल के आवास और दुर्ग में 13 अन्य जगहो पर छापेमारी की थी।

आठ घंटे तक चली तलाशी

ईडी की तलाशी करीब आठ घंटे तक चली। इस दौरान ईडी ने लगभग 30 लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज जब्त किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार को शाम करीब साढ़े चार बजे बघेल के आवास से निकलते समय लगभग 15-20 प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी को रोका और कुछ लोग बोनट पर चढ़ गए।

पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि किसी ने एक पत्थर भी फेंका जो गाड़ी के सामने के विंडशील्ड पर लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भिलाई निवासी सनी अग्रवाल और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ दंगा, गैरकानूनी जमावड़ा, लोक सेवक के काम में बाधा डालने, लोक सेवक पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग, गलत तरीके से रोकने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *