भिलाई स्टील प्लांट के करीब नाले में मिला ड्रोन, मचा हड़कंप
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट का क्षेत्र प्रतिबंधित है। संयंत्र के ऊपर बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने की इजाजत किसी को नहीं है। वहीं सोमवार की अल सुबह करीब पौन मीटर बड़ा ड्रोन बीएसपी के बोरिया चौक के समीप नाला में नजर आया। यह देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा के लिहाज से संयंत्र के पास कोई ड्रोन लेकर जा नहीं सकता। लोगों में यही चर्चा होती रही कि आखिर किसने और क्यों ड्रोन यहां उड़ाया और वह नाला में आकर गिर गया, तो उसे उठाया क्यों नहीं गया।
112 को किया गया कॉल
सुबह यहां से गुजरने वालों ने 112 पर पुलिस को फोन कर ड्रोन की सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ड्रोन को नाले से निकाला गया। इसके बाद भट्ठी पुलिस उसे जांच के लिए लेकर रवाना हो गई।
किसान का है ड्रोन
पुलिस के मुताबिक यह ड्रोन फोटो व वीडियो लेने वाला नहीं है। कृषि कार्य में उपयोग होता है। इस वजह से इससे किसी तरह की खतरे वाली बात नहीं है। ड्रोन किसने लिया था, यह भी जल्द पता चल जाएगा। खेत में इसका उपयोग दवा छिड़काव के लिए किसान करते हैं।