जिला पंचायत सदस्य को बंधक बनाकर, लाठी डंडे और राॅड से प्राणघातक हमला
धमतरी। जिले में अवैध रेत उत्खनन से जुड़े माफिया और उनके गुर्गे बेखौफ होकर गुंडागर्दी पर उतर आए है. ग्रामीणों से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने पर शुक्रवार की रात राजपुर डाभा रेत खदान पहुंचे जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव और उनके साथियों को रेत माफिया और उनके गुर्गो ने बंधक बनाकर लाठी डंडे और राॅड से प्राणघातक हमला किया है.
इस हमले में जिला पंचायत सदस्य और उनके कुछ साथी बुरी तरह से घायल हो गए है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि 15 जून से प्रदेश के सभी रेत खदानों को बंद करने के आदेश हैं. इसके बाद भी धमतरी जिले के रेत खदानों में जेसीबी और चेन माउंटेन मशीन लगाकर धड़ल्ले से रेत का उत्खनन किया जा रहा है. अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर जिला पंचायत सदस्य कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार की रात राजपुर डाभा रेत खदान पहुंचे थे. जहां लाठी डंडे सहित अन्य हथियारों से लैस रेत माफियाओं और उनके करीब 60 से 70 गुर्गाे ने जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों को खदान में बने तंबू में बंधक बना लिया. रात करीब 12 बजे से 3 बजे तक उन्हें कैद करके लाठी डंडे और रॉड से बुरी तरह से पिटाई की.
इसके बाद विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर उन्हें छोड़ दिया. जान बचाकर किसी तरह से रुद्री थाना पहुंचे जिला पंचायत सदस्य ने माफियाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि रेत खदान में बाहरी लोगों का जमवाड़ा था. जिन्होने उसे बंधक बनाया और मारपीट किया. यहां तक कि मोबाइल भी लूट लिया और उसे निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियों भी बनाया. थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.