महंगाई भत्ता को लेकर कर्मचारियों व अधिकारियों का प्रदर्शन…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता को लेकर कर्मचारियों व अधिकारियों का हल्ला बोल कल से शुरू होगा। कल से कर्मचारी अधिकारी अपने मांगों के समर्थन में 31 अगस्त तक काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। अगर इस दौरान मांगें पूरी नहीं हुई तो 3 सितंबर को प्रदेशव्यापी कर्मचारी-अधिकारी संगठन हड़ताल करेंगे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने इस संदर्भ में प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली है।
आपको बता दें कि कर्मचारियों का जुलाई 2019 देय तिथि से महंगाई भत्ता सहित कुल 28% महँगाई भत्ता सरकार ने लंबित रखा है। वेतन विसंगति, पदोन्नति/समयमान, 7 वे वेतनमान का बकाया एरियर्स/ गृहभाड़ा भत्ता,चार स्तरीय वेतनमान स्वीकृति,पेंशनर्स के मुद्दों सहित अन्य माँगे लंबित हैं। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश के कई कर्मचारी संगठनों ने समर्थन का ऐलान किया है।
read MORE:राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कही ये बड़ी बात…
इधर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा ने तीय कार्यकारिणी के द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 25 से 31 अगस्त विरोध दिवस एवम् 3 सितंबर को प्रस्तावित कलम बंद आंदोलन को सफल बनाने जिलों में की जा रही तैयारियों के संबंध में समीक्षा करने निम्नांकित पदाधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया है।