LatestNewsTOP STORIESछत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य

ज़िला अस्पताल में बच्चों की मौत : अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप.. हंगामा..

कल देर शाम दो बच्चों की मौत ज़िला अस्पताल के उस बच्चा वार्ड में हुई जिसकी व्यवस्था की जवाबदेही मेकाहारा के हवाले है। एक बच्चे के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। हालाँकि स्थिति नियंत्रित कर ली गई।

पंडरी स्थित ज़िला अस्पताल में बच्चा वार्ड विशेषकर वे बच्चे जो जन्म के तत्काल बाद बेहद गंभीर अवस्था में होते हैं उन्हें उस वार्ड में भेजा जाता है। यह वार्ड मेकाहारा के अधीन है। कल दो बच्चों प्रसव के दौरान ब्रेन हाईपोक्सिया के शिकार हुए थे, और इनकी हालत बेहद नाज़ुक थी।
मेकाहारा अधीक्षक डॉ विनित जैन और ज़िला अस्पताल के सीएमओ डॉ प्रकाश गुप्ता ने बताया |

“लापरवाही का मसला ही नहीं है, कई बार बच्चे जन्मगत बेहद असामान्य स्थितियों में होते हैं, दोनों बच्चों के साथ यही स्थिति थी.. हमारी ओर से पूरा प्रयास होता है कि जीवन दिया जा सके, उसके लिए हर संभव कोशिश होती है..यहाँ भी हुई लेकिन कॉंप्लिकेशन इतने थे कि हमारे प्रयास नाकाफ़ी साबित हुए”

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube