LatestNewsराष्ट्रीय

अभिनेता आमिर ख़ान के घर जानलेवा कोरोना वायरस ने दी दस्तक

मुम्बई ।बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान के घर पर भी जानलेवा कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. आमिर के घर पर काम करने वाले कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि आमिर और उनका परिवार फ़िलहाल सुरक्षित है. आमिर की मां की कोरोना जांच होना बाकी है.इस बात की जानकारी आमिर ख़ान ने एक ट्वीट के ज़रिए दी है. मंगलवार को आमिर ने अपने ट्वीट में लिखा, “सभी को नमस्कार, आपको इस बात की जानकारी देनी है कि मेरे घर में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. उन्हें तुरंत क्वारंटाइन कर दिया गया है, और बीएमसी के अधिकारीयों ने बहुत कुशलतापूर्वक उन्हें क्वारंटाइन सेंटर पहुंचा दिया है.”आमिर ने आगे कहा, “मैं बीएमसी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने कोरोना की चपेट में आए इन लोगों की अच्छी देखभाल की और पूरी सोसाइटी को सनेटाइज़ किया. हम सभी की कोरोना जांच हो चुकी है और इसकी रिपोर्ट नेगटिव है. अभी मैं अपनी मां का परीक्षण करवाने के लिए ले जा रहा हूं. वो घर की आख़िरी सदस्य हैं जिनका कोरोना टेस्ट होना बाकी है. दुआ करें कि उनकी रिपोर्ट भी नेगटिव आए.”आमिर ने डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “मैं एक बार फिर, बीएमसी को शीघ्र, पेशेवर और बेहतरीन देखभाल के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. साथ ही में कोकिलाबेन अस्पताल, वहां के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, उन्होंने परीक्षण करने के दौरान हमारा बहुत ध्यान रखा और सभी काम पेशेवर ढंग से किए. ईश्वर आप सब का भला करे और आप सुरक्षित रहें. प्यार, आमिर.”आमिर ख़ान के वर्कफ़्रंट की बात करें तो, वो इन दिनों अपनी अगली फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर काम कर रहे हैं. आमिर की ये फ़िल्म 1994 में आई ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फ़िल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है. फ़िल्म की स्क्रिप्ट अतुल कुलकर्णी ने लिखी है. इस फ़िल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन करेंगे. फ़िल्म में आमिर जे साथ करीना कपूर ख़ान भी लीड रोल में नज़र आएंगी.

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *