LatestNewsराष्ट्रीय

भारत में कोरोना वायरस ने बनाया नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 13826 लोग संक्रमित

Coronavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस के मामले हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में लगातार दूसरे दिन 13 हजार से अधिक मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में 13826 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद देश में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या 3 लाख 81 हजार 091 हो गई है।

महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महाराष्ट्र में 18 जून को 3752, दिल्ली में 2877, तमिलनाडु में 2141, उत्तर प्रदेश में 604, गुजरात में 510, पश्चिमी बंगाल में 435, हरियाणा में 386 और राजस्थान में 315 मामले आए हैं।

दूसरी तरफ भारत में अभी तक 3,81,091 लोग कोविड 19 की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1,63,259 मरीज सक्रिय हैं जिनका उपचार अस्पतालों में चल रहा है। अभी तक 2,05,182 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 10,743 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 342 लोगों की महामारी से मौत हुई है।

विश्व में 85 लाख लोग संक्रमित

पूरे विश्व में कोरोना वायरस से 85 लाख से अधिक संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से अमेरिका में सबसे ज्यादा 22.63 लाख, ब्राजील में 9.83 लाख, रूस में 5.61 लाख और भारत में 3.81 लाख संक्रमित हो चुके हैं। दूसरी तरफ अभी तक पूरे विश्व में 4.56 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में सबसे ज्यादा 1.20 लाख लोगों ने दम तोड़ा है। इसके अलावा ब्राजील में 47 हजार, इंग्लैंड में 42 हजार, इटली में 32 हजार की मौत हुई है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *