कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा के सदस्य आया कोरोना के चपेट में
नई दिल्ली । देश में लगातार कोरोना अपने पांव पसार रहा है। देखते ही देखते दिल्ली में मुंबई के मुकाबले ज्यादा मामले आ गए।कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
हालांकि इस मामले में अच्छी बात यह है कि उनके अंदर कोरोना संक्रमण का स्तर अभी व्यापक नहीं है, बल्कि निम्न स्तर का है. इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि उनके ऑफिस के बाकी स्टाफ की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है.
बता दें, एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंघवी को कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद उन्हें 9 जुलाई तक होम आइसोलेशन में रहने के लिए बोला गया है। उन्हें 23 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक केस में बहस करते हुए देखा गया था।
इससे पहले कई मामले सामने आए हैं जहां न्यायाधीशों, वकीलों, क्लर्कों और कोर्ट के अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें, पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट के एक सिटिंग जज के पूरे परिवार ने अपने कुक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद कोक्वारंटाइन कर लिया था।