सरपंच प्रत्याशी के विजयी जुलूस में नाचने पर विवाद, चाकू से हमला
राजनांदगाव। लालबाग थाना क्षेत्र के कुतुलबोड़ भाठागांव में सरपंच प्रत्याशी के विजयी जुलूस के दौरान डांस करते समय हुए विवाद के दौरान एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। युवक गंभीर है, उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत कुतुलबोड़ भाठागांव में हुए सरपंच पद के चुनाव में रोहित साहू ने जीत दर्ज की है। गांव में जुलूस निकाला गया। डांस करते समय धर्मेश कुमार साहूरोशन कुमार से टकरा गया। इस पर रोशन ने चाकू से वार कर दिया।
वार से धर्मेश वहीं गिर गया। आक्रोशित रोशन, धर्मेश पर चाकू से हमला कर रहा था। इस बीच मौके पर मौजूद ग्रामीण राज कुमार साहू, रवि कुमार हल्बा, रितिक कुमार भंडारी, गोल्डी भंडारी, युवराज साहू, राहुल साहू, बिट्टु हल्बा बीच बचाव कर धर्मेश को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री ले कर गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने धर्मेश को रायपुर रेफर कर दिया है। पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।