छत्तीसगढ़जुर्म

आरक्षक और डायल 112 का ड्राइवर बेच रहे थे गांजा, वाहन चेकिंग में पकड़ाए…

भिलाई। गांजा तस्करी करने वालों से जब्त गांजा गायब कर खुद बेचने की फिराक में लगे आरक्षक और डायल 112 के चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुरानी भिलाई पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान 18.792 किलोग्राम गांजा पकड़ा था। इसकी कीमत 1,11,500 रुपए व चार मोबाइल भी आरोपियों से जब्त हुए। इस मामले में दो आरोपी धीरेंद्र शर्मा निवासी जोन 1 खुर्सीपार व युुवराज मेहता निवासी गायत्री नगर भिलाई 3 को पकड़ा गया। दरअसल 30 मार्च को पुरानी भिलाई थाना ने एनएसपीसीएल फ्लाई ऐश रोड पुरैना में संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान एक्सयूवी 500 कार में दो बोरी में गांजा पकड़ा। इसपर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी भिलाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड में लिया। विवेचना के दौरान आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर पता चला कि कार में तीन बोरी गांजा था। गायब लाल रंग की बोरी में गांजे के तीन पैकेट 2-2 किग्रा के कुल 6 किग्रा को डायल 112 में तैनात पुलिस आरक्षक विजय धुरंधर (39 वर्ष) देवेन्द्रनगर रायपुर निवासी व डायल 112 चालक अनिल कुमार टंडन (28 वर्ष) निवासी ग्राम औंधी डायल 112 गाड़ी में छिपाकर ले गए। इसपर पुलिस ने आरक्षक व डायल 112 के चालक की संलिप्तता पाने पर अपराध कायम किया।

akhilesh

Chief Reporter