कांग्रेस सचिव पीएस प्रशांत की पार्टी से छुट्टी…
नयी दिल्ली । कांग्रेस सचिव की पार्टी से छुट्टी हो गयी है। केरल कांग्रेस के सचिव पीएस प्रशांत ने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में पार्टी की दुर्दशा को लेकर राहुल गांधी को पत्र लिखा था। कांग्रेस आलाकमान को चुनौती देने वाले केरल कांग्रेस के सचिव पीएस प्रशांत को पार्टी से निकाल दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के. सुधाकरन ने सोमवार को यह जानकारी दी. दरअसल, पीएस प्रशांत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल के खिलाफ पत्र लिखा था|
बता दें कि केरल कांग्रेस के सचिव पीएस प्रशांत ने सोमवार को ही कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने ऑल इंडिया कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल के खिलाफ शिकायत की थी।इस पत्र में उन्होंने लिखा था, ‘जब से उन्होंने (वेणुगोपाल) कार्यभार संभाला है, हमने केरल के साथ-साथ गोवा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ में पार्टी की दुर्दशा होते देखी है।’समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत ने पत्र में आगे लिखा है, ‘केरल में कांग्रेस कार्यकर्ता इस शंका में हैं कि कहीं पार्टी को तोड़ने वाले उनके ये कदम उनकी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत के तहत तो नहीं हैं।’
READ MORE:जन्माष्टमी यात्रा में दो संप्रदायों के बीच जमकर पथराव…कई घायल …
दरअसल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल के पास कर्नाटक के संगठन प्रभारी का भी जिम्मा है। इसके अलावा उनको राजस्थान कांग्रेस में जारी सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट में जारी कलह को भी खत्म करने की जिम्मेजारी सौपी गई है।आपको बता दें कि इसके अलावा एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल राजस्थान से राज्यसभा सांसद भी हैं। उनका केरल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में गिनती होती है। ऐसे में केरल कांग्रेस के सचिव पीएस प्रशांत का राहुल गांधी को भेजा पत्र केरल में फिर से कुछ ठीक नहीं चलने के संकेत दे रहे हैं।