LatestNewsराष्ट्रीयस्वास्थ्य

करीब 20 लाख भारतीयों के ई-मेल को टारगेट करने की फिराक में चीनी हैकर्स

दिल्ली। चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आने वाला है। अब उसने सीमा पर तनाव के बाद भारत के खिलाफ साइबर युद्ध छेड़ दिया है।सीमा पर भारत के साथ तनाव के बीच चीन ने भारत के खिलाफ एक और नापाक हरकत करने की तैयारी की है। खुफिया सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक चीन भारत पर साइबर अटैक करने की योजना बना रहा है। जानकारी के अनुसार भारत पर यह अटैक 21 जून से शुरू हो सकता है। इस साइबर अटैक में एक ईमेल- ncov2019.gov.in के जरिए हमला हो सकता है। इस ईमेल का सब्जेक्ट- ‘Free Covid 19 Test’ हो सकता है

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने बताया कि चीन के इस नापाक साइबर अटैक से बचने के लिए इस ईमेल से आए मेल या अटैचमेंट नहीं खोलें। सूत्रों ने बताया कि चीन की योजना करीब बीस लाख भारतीयों के ई-मेल को टारगेट कर उन्हें नुकसान पहुंचाना है। इसके अलावा चीनी हैकर्स लोगों की निजी और बैंकिंग जानकारी को हैक करने की फिराक में हैं। गौरतलब है कि हाल ही में इस तरह का साइबर हमला ऑस्ट्रेलिया में भी हुआ था।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *