छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी डीलर संगठन का चुनाव संपन्न, जितेंद्र जैन बने अध्यक्ष
रायपुर। रायपुर में छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी डीलर संगठन ( CCTV ) का चुनाव संपन्न हुआ। चुनावी प्रक्रिया में जितेंद्र जैन सर्व सहमति से प्रदेश अध्यक्ष चुने गए। एवं उपाध्यक्ष विपिन सिंघानिया एवं नवीन अग्रवाल , कोषाध्यक्ष जय थौरानी एवं सचिव संदीप सोनकर एवं सहसचिव आशीष खत्री नियुक्त किए गए। कार्यकारिणी का विस्तार भी जल्द किया जाएगा , चुनाव संचालन , सुनील अग्रवाल एवं सावरिया अग्रवाल ने संपन्न कराया।
मोंटू शर्मा , रोहन जैन , कुमार रोहरा , संजय आदिले , जसप्रीत सिंग , अमित रामटेके , सुनील केशरी , स्वप्निल जैन , विकास आनंद , श्रवण जायसवाल एवं अन्य साथीगण विशेष रूप से उपस्थित थे।