GeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ भाजपा कोर कमेटी बैठक आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई, चुनाव में यह होगा इनका फोकस

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा कोर कमेटी बैठक आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई। इस बैठक में पूर्व सीएम सहित बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे व छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया।

बता दे कि पिछले चुनाव में मुंह की खाने की बाद भाजपा अब इस बार किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं करना चाहती, जिसके लिए उसने कमर कस ली हैं। मिशन 2023 के काम पर सभी लग चुके हैं, अब इसके परिणाम का इंतजार होगा।

हाल ही में भाजपा नेता अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल में बस्तर का भी दौरा किया है। वहां पर भाजपा की स्थिति का जायजा लिया। अब यहां आज कोर कमेटी की बैठक की गई जिसमें आने वाले चुनाव को लेकर मंथन हुआ है।

बता दें कि इस कोर समिति की बैठक में भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, महामंत्री संगठन पवन साय, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी, पुन्नूलाल मोहिले उपस्थित रहें।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube