चंगोराभाटा बाज़ार में बने डिवाइडर हटाने नगर निगम आयुक्त को आवेदन
रायपुर |चंगोराभाठा बाजार स्थल पिछले कई वर्षों से इस स्थान पर हज़ारो की तादाद में सप्ताह में 2 दिन बुधवार रविवार सब्जी भाजी व अन्य दैनिक जरूरत राशन आदि खरीदी हेतु जनता आती है। तथा विक्रेतागण भी सैकड़ो की तादात में आकर दुकान लगाते है जगह कम है आम नागरिकों एवं सब्जी विक्रेताओं की शिकायत व परेशानी को देखते हुए नव निर्मित डिवाइडर बनने के बाद सभी चलने फिरने व खरीदी बिक्री करने वाले सभी को भारी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है | बुजुर्ग महिला व गणमान्य नागरिको की शिकायत परेशानी को देख कर सभी के विचारों के अनुसार नवनिर्मित डिवाइडर को हटाना चाहिए या बाजार स्थल में आने जाने के बीच 2-3 जगह रास्ता डिवाइडर में देना चाहिए |
कांग्रेस ब्लाक महामंत्री देवेन्द्र पवार ने इस मुद्दे के चलते नगर निगम आयुक्त को आवेदन सौंपा |