छत्तीसगढ़राजनीति

देवेंद्र यादव के घर CBI की रेड, समर्थकों ने अधिकारियों को घेरा घर में जाने से रोका…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई की रेड के बाद भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी सीबीआई की टीम ने दस्तक दी। विधायक निवास में समर्थकों ने टीम को घेर लिया और वे उन्हें आवास में घुसने नहीं दे रहे हैं।

सीबीआई की टीम बुधवार सुबह 7:45 बजे के करीब देवेंद्र यादव के आवास पर पहुंची। इस दौरान देवेंद्र यादव के समर्थक उनके आवास के बाहर जमा हो गए। सीबीआई ने यह रेड महादेव सट्टे के मामले में की है।

आपको बता दें बीते साल अगस्त में छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। विधायक की गिरफ्तारी उनके आवास से की गई थी। इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की थी।

akhilesh

Chief Reporter