LatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने मारी बाइक को ठोकर, मौके पर तीन की मौत

बलरामपुर|जिले में गुरुवार की शाम हुए एक सड़क हादसे में मां, बेटे और पिता की जान चली गई। हादसे में डेढ़ साल की बच्ची घायल हुई। यह हादसा रघुनाथपुर के अटेम नदी के पास हुआ। ससुराल से अपने परिवार को लेकर घर लौट रहे, युवक की बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इसी वजह से यह परिवार हादसे का शिकार हो गया।

चंदननगर निवासी मंगलू सिंह अपनी पत्नी राजकुमारी और 5 साल के बेटे आशीष और बेटी आतरी को बाइक पर बिठाकर ले जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंगलु, राजकुमारी और आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। आतरी की हालत गंभीर है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया है। ड्राइवर की तलाश जारी है।

Admin

Reporter