डिवाइडर पर चढ़ी कार, बाल-बाल बचे कार पर सवार लोग
भिलाई। भिलाई के पास फ्लाई ओवर में सोमवार की शाम एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर रेलिंग तोड़ते हुए चढ़ गई। कार में एक महिला व दो युवक सवार थे। हादसे में कार सवारों को मामूली चोट लगी हैं, वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की खबर मिलते ही यातायात पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे।
टल गया बड़ा हादसा
कार डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ते हुए चढ़ गई। यहां रेलिंग नहीं लगा होता, तो कार के उछलकर पलटने का आशंका था। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। कार सवार ओडिशा से महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। वहीं कार सवारों ने बताया कि पीछे से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग यहां एकत्र हो गए।