Uncategorized

सराफा कारोबारी को रायपुर में धंधा नहीं करने की मिल रही धमकियां, एमपी के व्यापारी ने लगाए आरोप…

रायपुर। मध्यप्रदेश के सराफा कारोबारी को रायपुर में ज्वेलरी कारोबार नहीं करने की धमकियां मिल रहीं हैं। ये मामला पुलिस के बाद अब सराफा एसोसिएशन तक पहुंच गया है। एक पक्ष ने लिखित में रायपुर के कारोबारी के खिलाफ शिकायत की है। इसके बाद एसोसिएशन आगामी बैठक में इस मुद्दे पर निर्णय लेगी। दूसरी ओर इस मामले पर एमपी के कारोबारी ने विदिशा में रायपुर के कारोबारी की शिकायत पहले की थी। बाद में रायपुर के कारोबारी ने उनके खिलाफ रायपुर के कोतवाली में शिकायत कर दी है।

क्या है मामला

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासोदा में आरना ट्रेडर्स के नाम से अंशुल तिवारी का चांदी के जेवर ट्रेडिंग और मैन्युफैक्चरिंग का कारोबार है। रायपुर के कई ज्वेलरी कारोबारियों को भी चांदी के जेवर बेचते हैं। वे सदर बाजार के अरिहंत ज्वेलर्स गोल्ड एंड सिल्वर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक चंद्र प्रकाश गोलछा को भी चांदी के जेवर बेचते थे।

19 जनवरी 2025 को चंद्र प्रकाश, उनका भतीजा गौरव गोलछा और कुंदन मालवीय ने अंशुल को कॉल किया और गाली गलौज की। रायपुर आने पर देख लेने, व्यापार न करने देने और जान से मारने की धमकी दी है। इसकी शिकायत उन्होंने गंजबासौदा के देहात थाने में दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने पेमेंट नहीं देने, माल पकड़वाने की आशंका भी जताई है।

इस शिकायत के बाद चंद्र प्रकाश गोलछा ने भी रायपुर के कोतवाली थाने में अंशुल के खिलाफ गाली गलौज और धमकी देने की शिकायत की है। बताया जाता है कि इसमें कोतवाली पुलिस एकतरफा दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।

व्यापार नहीं करने देने की धमकी

सराफा कारोबारी अंशुल ने पूरे मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन से भी की है। इसमें उन्होंने चंद्र प्रकाश पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके हिसाब से काम नहीं करने पर अभद्र गाली गलौज और रायपुर में व्यापार नहीं करने देने की धमकी दी गई है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube