घटनाछत्तीसगढ़

तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत, एक बच्ची को ग्रामीण ने बचाया…

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के तातापानी चौकी अंतर्गत ग्राम सुभाषनगर में सोमवार की दोपहर हृदय विदारक घटना में गांव के तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं डूब रहे एक अन्य बच्ची को गांव के ही व्यक्ति द्वारा बचाया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम नेहरूनगर के विश्वनाथ मिस्त्री की बेटी मानवी मिस्त्री (14) व पुत्र मोहित मिस्त्री (9) अपने दो अन्य साथी मासूम टीया व आनंदी मंडल के साथ गांव से सटे ग्राम सुभाषनगर के पुराने तालाब के पास दोपहर 2 बजे खेल रहे थे। इसी दौरान मानवी तालाब में गिरकर डूबने लगी तो उसका छोटा भाई मोहित बहन को डूबते देखा तो बचाने के लिए कूद पड़ा। वहीं आनंदी मंडल व टीया भी बचाने के लिए पानी में कूदे, इसके बाद सभी डूबने लगे तो टिया को मोहित ने निकाल लिया गया। टीया बाहर निकल कर शोर मचाने लगी। आनंदी मंडल को डूबता देख गांव के पप्पू तपाली ने तत्काल उसे बाहर निकाला। वहीं मोहित एवं मानवी की तब तक डूबकर मौत हो गई थी। मरने से पहले बहन की बचाई जान मृतक मोहित अपनी बहन को बचाने के लिए तालाब में कूदा था। वहीं तालाब में डूब रही टीया को पहले उसने बाहर निकाला परंतु उसके बाद अपनी बहन को बचाने के दौरान वह भी डूब गया।

Admin

Reporter