छत्तीसगढ़

30 हजार रूपए की रिश्वत, आरआई, हवलदार और आरक्षक गिरफ्तार

रायगढ़। एसीबी की टीम ने 30 हजार रुपए रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राजस्व निरीक्षक हसौद तहसील क्षेत्र के कुटरबोड़ में पदस्थ हैं, उसने जमीन का सीमांकन कराने के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी। एसीबी के इंस्पेक्टर केशव आदित्य के मुताबिक जांच पड़ताल के बाद शुक्रवार की सुबह किसान को कैमिकल लगे 30 हजार रुपए नोट के साथ राजस्व निरीक्षक के पास भेजा गया।

एसीबी की टीम ने रंगे नोटों के साथ आरआई को दबोच लिया। वहीं एसीबी ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला सरसीवां थाना में पदस्थ हवलदार व आरक्षक को रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी महेन्द्र साहू निवासी ग्राम गिरसा थाना सरसींवा जिला-सारंगढ़ द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसके और उसके पिता के साथ कुछ विवाद हुआ था। शिकायत के निपटारे के लिए हवलदार सुमत डहरिया एवं आरक्षक कमल किशोर द्वारा 18 हजार रुपए की मांग की थी।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube